चवन्नी छाप गुंडा – भरतपुर पुलिस

पुलिस ने रखा इनाम, चवन्नी का खूबीराम

जयपुर/भरतपुर | भरतपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी खूबीराम जाट पर 25 पैसे (चवन्नी) इनाम घोषित किया है। एक साल पहले झुंझुनूं पुलिस ने भी आर्म्स एक्ट के एक फरार आरोपी पर 50 पैसे इनाम रखा था।

मामले पर भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बदमाश खूबीराम लखनपुर थाना इलाके में मई गांव का है। उस पर तीन मामले दर्ज हैं और हत्या के प्रयास का मामला इसी वर्ष दर्ज किया गया है। जांच में आरोप प्रमाणित मिले हैं।

पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस मुख्यालय की सहमति के बाद एसपी ने इनाम घोषित किया। अब जो भी इस आरोपी के बारे में सूचना देगा, उसे 25 पैसे का इनाम दिया जाएगा। नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Comment