महिला अफसर ने थाने में दी तंत्र मंत्र की धमकी , अगले दिन सुबह घर के पीछे लाॅन में मिले चोरी हुए जेवरात

लीगल एंड क्राइम रिपोर्टर | जयपुर

ओटीएस में पब्लिकेशन ऑफिसर महिला के घर से 25 अक्टूबर को 50 तोला सोने के जेवर चोरी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित परिवार को रविवार सुबह 35 तोला सोने के जेवर पर्स में बंद घर के पीछे लॉन में मिले हैं। चोरों से अब भी 15 तोला सोने के जेवर और 50 हजार रुपए बरामद करना बाकी है।

ओटीएस में पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर ने बताया कि 25 अक्टूबर को वे दोपहर 1 बजे घर गई तब अंदर अलमारी का सामान बिखरा हुआ मिला। सामान चेक किया तो 50 तोला सोने के जेवर व 50 हजार रुपए नहीं थे। इसके बाद गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि शनिवार को सफाई कर्मचारी और कर्मचारी दंपती से रात 10 बजे तक पूछताछ की। इसके बाद रविवार सुबह 9 बजे लॉन में पर्स मिला, जिसमें करीब 35 तोला सोने के जेवर थे। इस पर गांधी नगर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। ये सामान बरामद किया : 2 सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र, रखड़ी, सोने की 6 अंगूठियां, डायमंड सेट, सोने की चूडियां व टॉप्स, गले का हार और चांदी के कड़े मिल गए हैं।

लॉन में मिला जेवरात से भरा पर्स।

चोरी का रूप देने के लिए पीछे के दरवाजे की जाली को काट दिया

अधिकारी अमृत कौर का कहना है कि घर के मैन गेट को चाबी से खोला गया था। उसकी चाबियां उनकी स्टाफ की ही परिचित को दी हुई थी। जब वे दोपहर 1 बजे घर पहुंची तो घर पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला। दरवाजे पर लगी जाली को काटा हुआ था। घर की अलमारी में सामान बिखरा था। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू की, जिसमें पाया कि दरवाजे की जाली को अंदर से काटा गया था।

10 से 16 अक्टूबर तक रैकी की… डॉ. अमृत कौर का कहना है कि वे 10 से 16 अक्टूबर तक जयपुर से बाहर गई थी। इसी दौरान उनके घर की रैकी की गई थी। सफाई कर्मचारी को वे हर शनिवार को बुलाती है।

ओटीएस की सुरक्षा में सेंध…

ओटीएस के स्टाफ आवास से चोरी होना सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है। इसी ओटीएस परिसर में नए मुख्यमंत्री का भी कुछ महीनों के लिए निवास रहा था। चारों तरफ ऊंची दीवार और सीसीटीवी होने के बावजूद 15 दिन में सुराग नहीं मिला।

तंत्र-मंत्र की धमकी दी तो जेवर फेंक गएः डॉ. अमृत कौर का कहना है कि शनिवार को थाने में पूछताछ के बीच वह पहुंच गई थी। उन्होंने तीनों संदिग्धों से कहा कि तंत्र-मंत्र से उन्होंने चोरों का चेहरा पानी में देख लिया है। इसके बाद तीनों संदिग्ध थाने में गिड़गिड़ाने लगे थे, फिर उसी रात जेवर फेंक गए।

Leave a Comment